भारत ने पाकिस्तान को दिलचस्प मैच में रौंदा।

टाॅस जीतकर भारत ने पहले फील्डिंग चुनी। पाकिस्तान ने तेज शुरुआत की।

160 रन चाहिए थे मगर भारत की शुरुआत खराब रही।विराट ने फिर धमाकेदार पारी खेल कर 82 रन बनाए।

आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे विराट ने 6 जड़ा। नो बाल का फायदा भी उठाया अंत में अश्विनी ने मैच 4 विकेट से जिताकर भारत की जीत पक्की की।

पिछली हार का हिसाब पाकिस्तान से आज दीपावली के एक दिन पहले भारत ने चुकता कर दिया।

हार्दिक पंडया और विराट के धमाके से पाकिस्तान आज बेअसर हो गया।

By @dmin

You missed