NIA source Information details and PFI:

प्रतिबंधित संस्था PFI से जुड़े कई लोगों/आधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की बड़ी कार्रवाई। एनआइए के तफ्तीशकर्ताओं द्वारा राजस्थान के कई लोकेशन पर किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन। NIA सूत्र अधिकारी के मुताबिक कोटा, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, बूंदी सहित कई लोकेशन पर की जा रही है छापेमारी कई ऐसे लोग जो पहले PFI संस्था में वरिष्ठ पद पर थे ,उसके खिलाफ हाल फिलहाल में मिले सबूतों और दर्ज़ बयानों के आधार पर की जा रही है कार्रवाई।छापेमारी और पूछताछ के बाद कुछ संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी की भी है सम्भावना

By @dmin

You missed