रायपुर में आज भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति के वरिष्ठ प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बड़ा खुलासा किया है!

इसमें शुभम सोनी ने दुबई से बैठकर एक अनकट वीडियो बनाकर सी एम भूपेश बघेल समेत आई पी एस प्रशांत अग्रवाल पर संगीन आरोप लगाते हुए खुद को इस सिस्टम से निकालने की अपील भारत सरकार से की है!

शुभम सोनी दुबई से

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इसे सिरे से नकारे हुए मन गढ़न्त बताते हुए इसे भाजपा की चाल बताई है!

अब देखना ये है कि ईडी के लिए पूरे प्रमाण उपलब्ध कराने की बात कहने वाले शुभम सोनी दुबई से भारत कब आकर और किस तरह के प्रमाण देकर कोई पुख्ता बात रख पाता है या ये महज एक राजनैतिक स्टंट है इसके लिए समय का इंतज़ार करना होगा!

By @dmin

You missed