कांग्रेस विधायक की बत्तमीजी का वीडियो

यूडी मिंज: कौन-कौन आए थे उसका नाम बताओ तो सबके सब

यूडी मिंज: उसको दूसरा तरीके से बताता हूं

यूडी मिंज: घर का आदमी घर का होता है समझ में नहीं आता क्या

भाजपा का चाटते हो साले झूठ सच बोलते हो

वीडियो बना रही है भैया

यूडी मिंज: चल आ बना वीडियो बना चल आ

कांग्रेस विधायक की इस अशोभनीय हरकत का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में सामने आया वैसे ही यू डी मिंज की किरकिरी होने लगी!

चुनाव नज़दीक है ऐसे में सत्ताधारी विधायक दल के विधायक का इस तरह बौखलाना संकेत दे रहा है कि विधायक की हालत पतली है अब जनता किसे जीता ती है ये तो समय बताएगा मग़र इस तरह बत्तमीजी करना वो भी महिला से विधायक को भारी पड़ सकता है इसकी शिकायत भी हुई है!

विधायक के विरुद्ध शिकायत

By @dmin

You missed