उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली मैं अनवर ढेबर और छत्तीसगढ़ के आबकारी सचिव निरंजन दास की याचिका पर तीन सदस्य पीठ द्वारा सुनवाई की जानी चाहिए थी। लेकिन सूत्र यह बता रहे हैं कि याचिका में कुछ त्रुटि होने के कारण फिलहाल याचिका वापस ले ली गई है।

अब याचिका में क्या त्रुटि है ये तो पता नहीं मगर छत्तीसगढ के बहुचर्चित शराब घोटाले में ये सब जेल हवा खा रहे हैं। ऐसे में ये चर्चा छिड़ी है कि किस वजह से याचिका वापस ली गई है।जबकि ये सब ईडी के शिकंजे से बाहर निकलने के लिए बड़े बेताब थे।

अख्तर ढेबर और निरंजन दास ने याचिका वापस ली।

ये सब गिरफ़्तार होने और ईडी की कार्यवाही से आशंकित थे।इसमें अनवर ढेबर जेल में है वहीं आईएएस निरंजन दास ईडी से लगातार बच रहे हैं।अब देखना ये है कि निरंजन दास को लेकर ईडी किस तरह शिकंजा कसती है।

By @dmin

You missed